यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही.
जप्त मरूषका – 117 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब कीमत करीब 78,000/रूपये
एक बिना नंबर होंडा सिटी कार जेड प्लस एक्स कीमत 2,50,000/ रूपये कुल जुमला रकम 3,28,000/ – रूपये
आरोपीगण क्रमशः
1- मो. सलमान उर्फ अप्पा आ. मो. नसीम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 मौहारपारा मनेन्द्रगढ थाना – सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी छ.ग
2- मो. रफीक आ. स्व. अनवर अली उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी – रेलवे फाटक के पास वार्ड नंबर 07 मौहारपारा मनेन्द्रगढ थाना – सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी स्थाई निवासी – वार्ड नंबर 10 महलपारा रोड बैकुंठपुर थाना – बैकुंठपुर जिला कोरिया छ.ग

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा शराब परिवहन संबंधित मामले पर लाखों रुपए के चारपहिया वाहन सहित हजारों रूपयों की शराब के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
उक्त संबंध में थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 4/3/24 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि म.प्र बिजुरी की ओर एक बिना नंबर की कार में अंग्रेजी गोवा शराब को अवैध रूप से मनेन्द्रगढ की ओर आने की सूचना पर एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को उक्त सुचना से अवगत कराया गया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान सिंह पेट्रोल पंप के पास मेन रोड एन.एच 43 पर पहुंच मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सिंह पेट्रोल पंप मनेन्द्रगढ की ओर पहुंच NH .43 के सड़क किनारे एक सफेद रंग की क्षतिग्रस्त हालत में कार पुलिस टीम को दिखाई पड़ी तत्पश्चात उक्त कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा था। रोड किनारे संदिग्ध रूप से खड़ी मिलने पर कार का गेट खोल कार की तलाशी ली गई उक्त तलाशी दौरान कार के सामने सीट ,पीछे सीट तथा डिक्की में कुल 13 खाकी रंग का कार्टून (पेटी ) में अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पेटी में 180 एम.एल वाली 50 नग भरी हुई शीशी कुल 650 पाव कुल जुमला अंग्रेजी शराब 117 लीटर किमत लगभग 78,000/ रूपये आंकी गई है।का बरामद हुआ वहीं वाहन का चेकिंग किया गया जो वाहन का चेचिस नंबर MAKGD852D7N369624 एवं इंजन नंबर L15A30083852 का होना पाया गया व वाहन कीमत 2,50,000-/ रूपये कुल जुमला रकम 3,28,000/- रूपये का घटनास्थल के आसपास कोई व्यक्ति नहीं मिला जो अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आब . एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध घटित करना पाया गया तदुपरात विवेचना दौरान अज्ञात चालक की पतासाजी करने पर आरोपी -1 मो. सलमान उर्फ अप्पा मो. नसीम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 मौहारपारा मनेन्द्रगढ
2- मो.रफीक आ. स्व.अनवर अली उम्र करीब 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 07 रेल्वे फाटक के पास मौहारपारा मनेन्द्रगढ स्थाई निवासी – वार्ड नंबर 10 महलपारा रोड बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया है। जिन्हें दिनांक 5/3/24 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेज गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक अमित कौशिक,स.उ.नि मो. नईम खान,प्र.आर पुष्कल सिन्हा,प्र.आर राकेश शर्मा,आर. जितेन्द्र ठाकुर,आर. ज्ञानेश्वर राजवाड़े,आर. कैलाश यादव,सोनल पांडेय, भुपेंद्र यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही


More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…