यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर का एक मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहरासी से 10 बोरी चावल (राशन) की चोरी की गई है। जिस संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित प्रार्थी अमरनाथ मिश्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक बहरासी के पद पर पदस्थ हैं ।के द्वारा थाना उपस्थित हो दिनांक 7/3/24 को शिकायत दर्ज कराया गया कि मध्यान भोजन जिसे बहरासी स्कूल के किचन शेड में उक्त 10 बोरी चावल/राशन को रखवाया गया था । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10000 /रूपये आंकी गई है। जिसे अज्ञात चोर के द्वारा विगत दिनों दिनांक 6/3/24 के मध्य रात्रि किचन का शेड का ताला तोड़ चोरी कर लिया गया है। 10 बोरी चावल जिसके प्रत्येक बोरी का वजन 50-50 कि.लो है। तत्पश्चात उक्त प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बहरासी विकासखंड भरतपुर जिला एमसीबी छ.ग के शिकायत पर थाना जनकपुर पुलिस द्वारा थाना जनकपुर के अप .क्र 53/24 धारा 457,380 IPC के तहत अपराध पंजीबद करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश