यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट

ग्राम -शिवपुर में 50 बोरियों में लावारिस कोयला बरामद, कोरिया पुलिस के संयुक्त टीम की कार्यवाही
बांसबाड़ी में तस्करी- 2000 कि.लो कोयला बरामद, कोयला तस्करों की पतासाजी जारी.
हम आपको बता दें कि विगत दिनों दिनांक 5 /3/2024 को मुखबिर जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम -शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। उक्त प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, जाकर पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में थाना चरचा एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम गठित कर ग्राम -शिवपुर, चरचा हेतु रवाना किया गया।
तत्पश्चात उक्त पतासाजी के दौरान ग्राम शिवपुर के जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 50 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 50 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 40 किलो रहा, जिसका कुल वजन करीब 2000 किलो (दो टन) को जप्त किया गया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सी.आर.पी.सी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है।
भविष्य में भी कोरिया पुलिस अवैध गतिविधियों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….