January 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कथा वाचन दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले …04 आरोपी महिला चढ़े चिरमिरी पुलिस के हत्थे

विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खास खबर

हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां चिरमिरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 04 महिलाओं को अपनी गिरफ्त में लेते हुए घटना में चोरी किये गये लाखों रुपये‌ के जेवरात को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 26/4/24 दिन शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा चिरमिरी में श्री बागेश्वर धाम हनुमान सेवा समिति के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज का एक दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित था । जिसमें थाना व जिले के कई श्रद्धालु गण कथा वाचन सुनने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हुए थे । कि उक्त कार्यक्रम दौरान प्रार्थिया 1-राममूर्ति खटीक पति स्व. रामदास खटीक उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी- टिकरापारा बड़ा बाजार चिरमिरी
2-श्रीमती झुन्नु प्रधान पति शीशीर प्रधान उम्र करीब 47 वर्ष निवासी न्यू माईनस गोदरीपारा चिरमिरी
3-शशिकला रजक पति रामखिलावन रजक उम्र करीब 50 वर्ष निवासी-एकता नगर हनुमान मंदिर के पास गोदरीपारा चिरमिरी
4-ममता देवी पति राजकुमार उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी-डोमनहिल चिरमिरी थाना चिरमिरी के पहने सोने के मंगलसूत्र एवं सोने के लॉकेट को अज्ञात महिलाओं के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूट लिया गया था। तत्पश्चात मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए घटना की जानकारी से पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा घटना में त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक (चिरमिरी) दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर थाना चिरमिरी पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर क्रमशः आरोपीगण 1-सुनीता साहू उर्फ सरला पति बजरंग साहू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी-बिलासपुर मगरपारा तारबाहार
2-रानी उर्फ दामिनी बसोर पति विक्की बसोर उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी -सलका बैकुंठपुर
3-कौशिल्या बसोर पति कांताराम बसोर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी केराडोल पोड़ी
4-कुषा बंसल पति विजय बंसल (बसोर) उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी -केराडोल पोड़ी को थाना तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर उक्त सभी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से लूट किए हुए सोने की चैन, वजन 10 ग्राम, 3 नग सोने का मंगलसूत्र वजन 15 ग्राम, 1नग सोने का चैन , मंगलसूत्र 02नग,1 जोड़ी सोने का टप्स , तथा 1 नग सोने का अंगुठी कुल जुमला किमत करीब 3 लाख रूपए का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 392,34, भा.द.वि तथा धारा 102 जा.फौ के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त 4 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक चिरमिरी अमित कौशिक, स.उ.नि शेष नारायण सिंह, धनसाय पैकरा ,नयनसाय पैकरा ,प्र.आर संजय पांडेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह,लाल मोरध्वज सिंह, हेमंत शर्मा,महिला प्र.आर रूकमणी बंजारे,आर . अंबुज सिंह, जसप्रीत सिंह, अमित गुप्ता,विनोद यादव, महिला आर. राजेंद्र कुमारी, चंद्रलेखा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही