यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला विगत दिनो दिनांक 23/4/24 को मीडिया के प्रकाश में आया है । जहां मनेंद्रगढ़ शहर के सबसे प्रतिष्ठित सिद्ध बाबा मंदिर में दान पेटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए 02 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले घटना में चोरी किया गया नगदी रकम सहित दान पेटी को बरामद किया गया है। उक्त संबंध में थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।
कि प्रार्थी- विकास श्रीवास्तव पिता स्व. मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव उम्र करीब 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ द्वारा थाना उपस्थित हो मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी अनिल बाबा दिनांक 23/4/24 के करीब रात 11:00 खाना खाकर घर से वापस मंदिर आया तो देखा कि दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 141/24 धारा 457, 380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त पतासाजी दौरान मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि मनी मोहल्ला का रहने वाला मो. समीम रात में सिद्ध बाबा मंदिर की ओर घूम रहा था। तत्पश्चात उक्त मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर मुखबिर सक्रिय किए गए मुखबिर के बताए अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा संदेही आरोपी 1-मो. शमीम उर्फ शमी को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ किए जाने पर सिद्ध बाबा मंदिर का बाबा अनिल कुमार के साथ चोरी करना बताए जाने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा अनिल कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी मो. समीम खान कब्जे से 4189 /रु.बरामद किया गया वही अनिल कुमार उर्फ अमरनाथ बाबा के कब्जे से 3000/रू एक दान पेटी बरामद किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ निरीक्षक अमित कश्यप, स. उ.नि.मनीष तिवारी, प्र.आर. इस्तयाक खान , पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आर. जितेंद्र ठाकुर, राकेश तिवारी, प्रदीप लकड़ा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…