यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि बीते दिनों पत्रकार रईस अहमद की हत्या कर शव को ग्राम- पंचायत चनवारीडाड के मौहारी ग्राउंड में फेंक दिया गया था। तत्पश्चात एमसीबी पुलिस के द्वारा अथक प्रयास करते हुए एवं डॉग स्पॉटयड, फॉरेंसिक टीम को (अंबिकापुर) से बुला घटनास्थल का निरीक्षण कराते हुए एविडेंस को एकत्र किया गया जाकर कड़ी दर कड़ी मामले की जांच /पड़ताल विवेचना प्रारंभ की गई परिणाम स्वरूप 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया गया । जिस संबंध में आज दिनांक 18/5/24 को थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी- अशोक वाडेगावकर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए जानकारी देकर बताया कि-16 तारीख को स्थानीय पत्रकार रईस अहमद की लाश मौहारीपारा में बरामद हुई थी । उस घटना के आधार पर धारा 302, 201, 120 (बी) 34 भारतीय दंड संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । जिसमें सफीना को हमने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । उसी पूछताछ पर उसने बताया की आरजू तथा खुशी नाम के व्यक्ति उसके घर रात्रि में आए थे । एवं उसी के कहने पर दोनों ने मिलकर रईस अहमद की हत्या की थी । आरोपी से पूछताछ किए जाने पर बताया कि घटना वाले दिन सुबह सफीना ने टेलीफोन करके बताया कि आप वहां से आ जाओ एक काम करना है। इसने बोला कि क्या काम करना है । तो उसने बोला कि तुमको इसको खत्म करना पड़ेगा इसने बोला क्यों तब उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ उसका रहा है । कि तुम्हें बयान देने पड़ेंगे कि तुमने मेरे साथ गलत काम किया है। अपहरण किया है । और मैं यह बयान देना नहीं चाहती हूं इसलिए तुमको मारना पड़ेगा तब सफीना के दूषप्रेरित किए जाने पर आरजू अपने फुफेरे भाई को साथ लेकर यहां रात्रि में पहुंचा और सफीना ने उसको रास्ता बताया कि मैं यहां रास्ते में खड़ी हूं । तुम आ जाओ उसके कहने पर ये उसके घर में प्रवेश किया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम रात को करीब 3:00 उसके घर में घुसे थे। और पूरी वारदात को करके 4:00 बजे यहां से निकल गए जो आरोपी ब्यौहारी (म.प्र) से पकड़ा गया है। घटना करने के बाद इसको पता चल गया था कि अब मैं पकड़ा जाऊंगा तो यह भागने की फिराक में था। (गुजरात) तरफ जा रहा था। उक्त सूचना पर इसको वहां से पकड़ा गया है। इसमें कुल मिलाकर 03 आरोपी हैं। सफीना, आरजू और खुशी नाम का लड़का है। खुशी नाम के लड़के का नाम ज्ञात है। एड्रेस भी पता है। इनसे जो पहने हुए कपड़े थे ।को जप्त तक किया गया है। जिसमें संदेह है। कि खून लगा हुआ है। एक चाकू जिससे तीन जगह कट मारा गया है। को बौरीडाड रोड पुलिया के पास से बरामद कर जप्त कर लिया गया है।ये सीधा मोटरसाइकिल से सुबह 7:00 बजे इसको सूचना दी कि आप आ जाइए तो आरोपी ने कहा मैं अपने हिसाब से आ जाऊंगा यहां पहुंचने के बाद इसने उससे संपर्क किया टेलीफोन से गाइड किया रास्ते से सफीना ने जिसके आधार पर यह उसके घर पहुंचा वहीं उक्त संबंध में मीडिया -द्वारा एक अन्य फरार आरोपी के संबंध में एडिशनल एसपी -से प्रेस वार्ता दौरान बात रखी गई जिसका उन्होंने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि-उसके पीछे भी पुलिस टीम लगी हुई है। और सूत्र लगाया हुआ है। जैसे ही सूचना मिलेगी उसको भी शीघ्र गिरफ्तार करके खुलासा किया जाएगा।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…