यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



01 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ संपन्न.
मनेन्द्रगढ़ – हम आपको बता दें कि विगत दिवस सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ द्वारा ग्राम-चनवारीडांड में द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-पंचायत चनवारीडांड में किया गया जहां उक्त शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया गया वहीं उक्त शिविर में लगभग 100 से अधिक ग्रामीणो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तत्पश्चात उक्त शिविर में हाईपरटेंशन, अस्थमा, डायविटिज, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, लिवर-किडनी रोग, पेट रोग इत्यादि से संबंधित मरीजों ने निःशुल्क परामर्श व दवाईया दिया गया तथा अपने ग्राम-पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी काफी उत्साहित रहे। लगातार वर्षा होने के कारण काफी ग्रामीण उक्त शिविर का लाभ लेने से वंचित भी रह गये एवं ग्राम-वासियों द्वारा सिटी हाॅस्पिटल टीम से अनुरोध किया गया है। कि पुनः उक्त शिविर का आयोजन किया जाये ताकि बचे हुए ग्रामीणों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ प्रदान हो सके। उक्त शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में ग्राम-पंचायत पदाधिकारियों के साथ- साथ स्थानीय एनजीओं आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम की भी अहम भूमिका रही
अंततः ग्राम-पंचायत सरपंच व उपस्थित ग्रामवासियों ने सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ़ से आए डाॅ. किरन किशोर, डाॅ. सिम्पी सिंह व स्टाॅफ नर्स लक्ष्मी दास, ज्योति देवांगन, किरण देवागन, भूमिका साहू, सोनिया नाज एवं एनजीओं से आए नौशान विलियमसन उर्फ डाडू व मनोज कुमार मण्डल का आभार व्यक्त किया
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…