February 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पति ने की पत्नी की हत्या … आरोपी पति पुलिस हिरासत में सिटी कोतवाली का मामला …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़/ हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- पंचायत चनवारीडाड के बैगा पारा का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार पारिवारिक विवाद में आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी को लकड़ी नामक कमचील /डंडा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच मृतका के शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा कार्यवाही में जुटी हुई है । वहीं आरोपी-पति राम प्रसाद बैगा को पुलिस अपने हिरासत ले घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीम घटनास्थल पर ही मौजूद है।
वहीं उक्त पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप, प्र.आर. राकेश शर्मा, पुष्कल सिन्हा, रमेश मौर्य,मुमताज खान,आर. भुपेंद्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर,राकेश तिवारी उपस्थित रहे ।