मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद जिला खनिज संस्थान न्यास श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 23 नवम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की भौतिक वित्तीय प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा प्रस्तुत वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 वार्षिक आय- व्यय लेखा प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 का लेखा परीक्षण अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा तैयार किए वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सदस्य सचिव श्री दुदावत ने शासी परिषद के सभी सदस्यों एवं ग्राम सभा सदस्यों को पत्र जारी कर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। साथ ही सभी क्रियान्वयन एजेंसियों को स्वीकृत कार्यों की अद्यतन जानकारी सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…