यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
आरोपी नाम –
1- विश्वनाथ चौधरी आ. स्व. रामलखन चौधरी उम्र करीब 43 वर्ष निवासी- ग्राम -शिवपुर थाना -राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज हाल मुकाम घुटरापारा मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ0ग0)
2- उमा गुप्ता पति स्व0 विरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी -ठनगनपारा मायापुर अम्बिकापुर जिला-सरगुजा छ,ग
(छ0ग0)
हम आपको बता दें कि विगत दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली के अधीन आने वाले बिहारपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। वही सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर उक्त व्यक्ति की पहचान करने का अथक प्रयास किया जा रहा था। उक्त क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त मृत पड़े व्यक्ति की पहचान अंबिकापुर निवासी के रूप में की गई। वहीं जांच पंचनामा इत्यादि कार्यवाही कर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा कड़ी दर कड़ी उक्त घटना की जांच की जा रही थी । तत्पश्चात सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा उक्त घटना का खुलासा करते हुए
घटना में सलिप्त आरोपी प्रेमी एवं पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया है । उक्त संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि दिनांक 22/7/24 को सूचक विजय सिंह आ. धनीराम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जलपोसपारा बिहारपुर थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ द्वारा मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया कि बिहारपुर मेन रोड़ किनारे सरई जंगल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल बिहारपुर पहुच एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा देखा जिसके गर्दन, सिर, गाल पर किसी धारदार हथियार के मारने से गहरा निशान था। जो प्रथम दृष्टया हत्या कारित करना प्रतीत होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप.क्र249/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम विवेचना में लिया गया
वही अज्ञात शव की पहचान हेतु इस्तिहार जारी किया गया एवं सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार -प्रसार भी कराया गया तत्पश्चात दिनांक 25/7/24 को उमा गुप्ता पति विरेन्द्र गुप्ता निवासी -ठनगनपारा मायापुर (अम्बिकापुर) अपने भाई एवं देवर के साथ थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में उपस्थित हो उक्त अज्ञात शव की पहचान इसके पति विरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी- चरगढ़ थाना-राजपुर जिला -(बलरामपुर )हाल मुकाम (ठनगनपारा )मायापुर (अम्बिकापुर )के रूप में किया गया अज्ञात शव की पहचान होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तदउपरांत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर प्रकरण की जांच सूक्ष्मता एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से कि जाने लगी जांच दौरान हत्या करने वाले का कनेक्शन (अम्बिकापुर )से होना पाये जाने पर विशेष टीम रवाना होकर (अम्बिकापुर )पहुच कर संदेही विश्वनाथ चौधरी निवासी- घुटरापारा मायापुर (अम्बिकापुर) को अपने गिरफ्त में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि मृतक विरेन्द्र गुप्ता पूर्व से परचित था ।तथा उसके घर आना जाना लगे रहता था। विरेन्द्र गुप्ता वर्ष 2022 मे जेल में बंद था। इस बीच मृतक की पत्नी उमा गुप्ता आपसी सहमति से बिना किसी को बताये वर्ष 2022 में मंदिर में शादी कर लिये थे । उमा गुप्ता मुझकों हमेशा बोलती थी ।कि इसका पति विरेन्द्र कुमार गुप्ता मारपीट करता है ।अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हॅू ।इसे जल्द से जल्द रास्ते से हटाओं। उमा गुप्ता के द्वारा विरेन्द्र कुमार गुप्ता को जान से मारने हेतु सही समय का इंतजार किये जाने लगा कि दिनांक 21/7/24 को विरेन्द्र कुमार गुप्ता बोला कि किसी काम से जनकपुर जाना है ।तुम अपनी कार एस.एल.6 को लेकर चलो तो आरोपी जनकपुर जाने के लिये तैयार हो गया उसी बीच उमा गुप्ता के द्वारा फोन कर बोला गया कि आज अच्छा मौका है ।आज इसका काम तमाम कर देना तो आरोपी अपने घर से फरसा निकाल कर अपने गाडी में रख लिया तथा कुछ देर बाद दोनों अम्बिकापुर से लगभग 02 से 03 बजे दोपहर को जनकपुर के लिये निकले। जनकपुर से वापसी के दौरान विरेन्द्र गुप्ता को अपनी गाडी में शराब पिलाते आ रहा था ।तभी बिहारपुर के जंगल में विरेन्द्र कुमार गुप्ता पेशाब करने के लिये गाडी रूकवाया और रोड़ किनारे पेशाब करने लगा इसी बीच अभियुक्त अपने गाडी में रखा फरसा से विरेन्द्र कुमार गुप्ता के गर्दन, सिर, एवं गाल पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।और अपनी गाडी लेकर वहा से भाग गया कुछ देर बाद उमा गुप्ता को फोन कर बताया कि काम हो गया है। इस तरह विशेष टीम की कडी लगन और मेहनत से अंधे कत्ल की गूत्थी सुलझी
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली/निरीक्षक अमित कश्यप ,उ.नि सत्येन्द्र सिंह, स.उ नि अभिषेक पाण्डेय, राकेश शर्मा, नईम खान, प्र.आर. इस्तायक खान, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, राकेश शर्मा आर. जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी, सुमित भारती, रोशन उइके, प्रदीप लकड़ा म. आर इशिता श्रीवास्तव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….