यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


कलकत्ता में पहले बेच चुके है इस तरह का मोबाइल.
साइबर फ़्रॉड में बड़े पैमाने पर हो सकता था प्रयोग.
कोरिया पुलिस ने किया नाकाम.
धारा – 35(डी) बीएनएस 303(2), 317(2), 3 बीएनएस
अभियुक्तगण नाम
1- रियाजुल हक आ.मौरिभूद्दीन शेख, उम्र करीब 28 वर्ष निवासी- डिहीबरीय थाना- सागर जिला -मुरशिदाबाद पश्चिम बंगाल
2- सेन्दु शेख आ. जामस्त शेख उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी ग्राम- टिकटिकीपारा थाना- सागरहिगी जिला-मुरशिदाबाद पश्चिम बंगाल
3- फारुख शेख आ.नाजिदअली उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी -नवादा थाना- पाकुडं जिला -पाकुडं झारखण्ड
4- इंबादु रहमान आ. शिश मोहम्मद उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी -तारानगर थाना -पाकुठं जिला- पाकुड झारखण्ड
दिनांक 6 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से कुछ लोग थाना क्षेत्र में ग्राम- आंजोखुर्द की तरफ घुम रहे है। एवं अपने पास बहुत अधिक संख्या में मोबाईल फोन रखे हुये है। वे लोगो से पुराने फोन की मांग करते है। तथा घर का जरूरी सामान देते है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया को इसके संभावित दुरूपयोग का संदेह हुआ, जिस पर एसपी कोरिया द्वारा थाना प्रभारी पटना को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जाकर एसपी कोरिया के निर्देश पर थाना पटना पुलिस टीम मौके पर पंहुचकर दबिश दिया जहाँ पर चार व्यक्ति रियाजुल हक, सेन्दु शेख, फारुख शेख एवं इबादु रहमान संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए पाये गये। जिनसे पूछताछ करने पर उक्त सभी ने( पश्चिम बंगाल )एवं (झारखण्ड )की तरफ का होना बताया एवं उनके पास रखे हुये बोरी को चेक किया गया जिसमें से अलग-अलग कम्पनियों की एक बोरी मोबाईल फोन प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त मोबाईल फ़ोन को गवाहों के समक्ष बरामद कर मोबाईल की गिनती किया गया। जिसमें कुल लगभग 206 नग अलग-अलग कम्पनियों का मोबाईल बरामद किया गया।चारो संदिग्ध से बरामद मोबाईल के स्वामित्व के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया, जो कि किसी के पास वैद्य दस्तावेज होना नही लेख किया गया है। बरामद मोबाईल के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे समस्त मोबाईल को (कलकत्ता) में ले जाकर अलग-अलग दुकानों में बेच देते है। संदेहियो से जप्त मोबाईल चोरी का संदेह होने पर धारा-35(डी) बीएनएसएस/303(2), 317(2), 3बीएनएस इस्तगाशा तैयार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल, जामताड़ा जैसे स्थान पूरे भारत वर्ष में ऑनलाइन ठगी करने का मुख्य केंद्र है। जहाँ इस तरीके से मोबाईल का उपयोग कर सकते है। जिसकी शंका के आधार पर संदेहियो को पकड़कर उक्त 206 नग मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की गई है। इन मोबाईल फोन का उपयोग भी ऑनलाइन फ़्रॉड में किया जा सकता था।
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…