यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आवेदिक शाहीना फिरदौस निवासी मनेंद्रगढ़ ने मानव अधिकार की रक्षा के संबंध में, चंद्रकला साहू, अमीता, बिजराज एवं समस्त वार्ड नम्बर 15 निवासी मनेंद्रगढ़ ने नल कनेक्शन व्दारा जल का सप्लाई नियमित रूप से किए जाने के सम्बन्ध में, अरुण कुमार सिंह निवासी भरतपुर निर्वाचन मतदाता परिचय पत्र निर्माण कार्य का भुगतान के संबंध में, दया जैन निवासी मनेंद्रगढ़ 14 अगस्त 2024 से आमरण अनशन के संबंध में, रमा शंकर गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ पूर्व में कलेक्टर व्दारा प्रस्तुत आवेदन पत्र क्रमांक 857/नक्शा/125/2021 का छायाप्रति संलग्न पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में, सचिन साहू निवासी मनेंद्रगढ़ मेरी माता जी की पेंशन प्रक्रिया अभी तक पूर्ण न होने के संबंध में, हीरा सिंह निवासी कोथारी भूमि के संबंध में, राम सिंह निवासी खड़गवां ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्त करने के संबंध में, सीमा निवासी चिरमिरी लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में, बाबूलाल निवासी चौनपुर पुलिस द्वारा जबरन डरा धमका कर कोरे कार्बन लगे कागज पर हस्ताक्षर कराने के संबंध में, केवल सिंह मरकाम निवासी साल्ही भूमि के संबंध में, सुनीता यादव निवासी साजा पहाड़ छात्रावास में प्रवेश लेने के बाद तकरीबन एक माह बाद छात्रों को सीट खाली नहीं है कह कर निकाल देने के संबंध में एवं समस्त सब्जी मंडी विक्रेता निवासी मनेंद्रगढ़ सब्जी विक्रेताओं को स्थाई रूप से सब्जी मंडी में स्थान देने के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…