February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया आयोजन…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने संयुक्त जिला कार्यालय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें हर अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पावन स्मृति और बलिदान को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों से मिली यह स्वतंत्रता अमूल्य है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमको हमेशा मन में देशभक्ति की भावना रखते हुए राष्ट्र हित में कार्य करते हुए आम नागरिक के जो जिला कार्यालय में आते है, उनके लिए विनम्र भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण लोगों की कार्यों को प्राथमिकता दें। यहीं मंशा केंद्र शासन और राज्य शासन की है। हमें शासन ने लोगों के हितों के लिए शासकीय योजनाओं का गांव के अंतिम व्यक्ति पहुँचाने का जो दायित्व दिया है, उसका पालन करने की आवश्यकता है। तभी हम माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते है। कलेक्टर श्री वेंकट ने कहा कि जिले का कार्यभार जिला के समस्त अधिकारियों पर है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम सब मिलकर जिले के सभी वर्ग के लोगों को शासकीय योजनाओं का जितना हो सके उतना लाभ दिलाने का प्रयास करने की जरूरत है। जिला प्रशासन का संकल्प होना चाहिए कि हम ईमानदारी पूर्वक जनता के हितों के लिए कार्य करें इसके साथ ही देश को गरीबी, भुखमरी, निरक्षरता जैसी तमाम दुष्चक्रों से स्वतंत्र करवाने का प्रयास करते रहें।
कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमें चुनाव निर्वाचन के सुपर वाईजर श्री सतीश द्विवेदी ने देश भक्ति कविता ये मेरी सरहद, ये तेरी सरहद, ये कैसी सरहद, वो कैसी सरहद का वाचन कर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों में जोश भर दिया। इसी तारतम्य में श्री सुभाष ने मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन, शांति का, उन्नति का, प्यारा ये चमन का गायन कर सभी में देश प्रेम की भावना को जागृत किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत सहित समस्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।