यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची के संबंध में वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोजित किया जाता है। इस वर्ष के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय-सारणी आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। पूरी प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ समाप्त होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला एमसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2025 के सापेक्ष अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों, वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु दावापत्ति 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2025, को भी 18 वर्ष पूर्ण होने वाले नागरिक मतदाता पंजीयन हेतु अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एम.सी.बी. जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के 232 मतदान केन्द्र एवं 02 मनेन्द्रगढ़ में 156 मतदान केन्द्र तथा भरतपुर-सोनहत में कोरिया जिले के सोनहत तहसील के आंशिक 78 मतदान केन्द्र शामिल हैं। वर्तमान में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के एमसीबी जिले के कुल 388 मतदान केन्द्रों में कुल 2,77,460 मतदाता हैं, जिनमें 3,806 दिव्यांग एवं 6 थर्ड जेंडर शामिल हैं। कोरिया जिले के आंशिक 78 मतदान केन्द्रों को मिलाकर 466 मतदान केन्द्रों में कुल 3,14,140 नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 20 अगस्त से सभी बूथ लेवल अधिकारी डोर-टू-डोर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और इस दौरान मतदाताओं व अन्य आवश्यकताओं को देखते हुए नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव किया जा सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों एवं राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की प्रक्रिया में मतदाता सूची को शुद्ध करने हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराएं। आम नागरिकों की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप जारी किया गया है, जिससे आम नागरिक मतदाता का पंजीयन, सुधार, अथवा स्थानांतरण सहित अन्य मतदाता संबंधी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…