नगर पंचायत झगड़ाखाड के वार्ड नंबर 1 का मामला जहां एक परिवार की दो विधवा महिलाओं सहित उनके पुत्र और बहू ने नगर पंचायत झगड़ाखाड के अध्यक्ष श्री रजनीश पांडेय पर कई तरह के आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ लाइस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि नगर पंचायत झगड़ाखाड के वार्ड नंबर 1 में स्थित कालरी की भूमि पर करीब 60-70 वर्षों से काबिज होकर वे लगातार निवास करते आ रहे हैं लेकिन अध्यक्ष रजनीश पांडेय के द्वारा पद का दुरुपयोग कर अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए उक्त पीडितो की भूमी पर जबरदस्ती सुलभ शौचालय सहित रोड निर्माण कराए जाने आए दिन भूमि पर बने मकान को तोड़़वाने राजस्व अधिकारियों पर राजनैतिक दबाव बना उक्त पीड़ितों से भूमि के पट्टे दिखाने की मांग कर उन्हें जेल में बंद कराने कि दिलाते आ रहा धमकी।
जबकि उक्त पीड़ितों के द्वारा
भूमि की दूसरी ओर से रोड बनाने की सहमति देने के बावजूद इस तरह उन्हें प्रताड़ित कराया जा रहा है
इसका मुख्य कारण उक्त विधवा महिलाओं के पुत्र ने जानकारी देकर बताया कि वह रजनीश पांडेय के विरुद्ध (बीजेपी )पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद के चुनाव हेतु खड़ा था उक्त रंजिश की वजह से ही रजनीश पांडेय ने उन्हें टारगेट कर प्रताड़ित कराते आ रहा है ।गौर करने वाली बात यह है कि नगर पंचायत झगड़ाखाड का वार्ड नंबर 1 जो पुरा का पुरा कालरी की भूमी पर बसा हुआ है और वहां के किसी भी वार्ड वासी के पास भूमि का पट्टा नहीं है। यह जानते हुए भी राजनैतिक दबाव के चलते राजस्व अधिकारी मजबुरी वश शायद केवल उक्त पीड़ितों को ही टारगेट बना उनसे ही भूमि के पट्टे की करते है मांग । जिस प्रताड़ना से तंग आकर उक्त पीड़ित परिवार समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा ? पिडित परिवार के कथन से साफ- साफ नज़र आ रहा कि कांग्रेसी अध्यक्ष के द्वारा इस तरह का बड़ा ही शर्मनाक कृत्य कर मान.भूपेश सरकार की छवि को धूमिल करने से नकारा नहीं जा सकता ???
मान. स.वि.प्रा विधायक ध्यान दें? !
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…