हम आपको बता दें कि बीते दिनांक 24/ 11 /2021 को मनेंद्रगढ़ एसडीएम कार्यालय के समीप पीपल पेड़ के नीचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में केवल “सिंह मरकाम” जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा उक्त विषय पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि आज का जो धरना प्रदर्शन एवं विरोध किया जा रहा है कारण की यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है जहां अपना कोरिया जिला मनेंद्रगढ़ विकासखंड इसमें जो भी समस्याएं हैं वह नियम कानून से हटके है। जैसे – गौठान का मुद्दा, चारागाह का मुद्दा सहित अन्य 20 मांगों को लेकर हम लोगों के द्वारा देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एसडीएम साहिबा को ज्ञापन सौंपा गया है इसके साथ ही उन्होंने कहां है की यदि हम लोगों की मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो यह जो आज हम लोगों का कार्यक्रम है बेहद ही सांकेतिक है इसके बावजूद यदि हमारी मांग समय सीमा पर पूरी नहीं होती है तो हम लोगों के द्वारा बहुत विशाल रूप में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें 5000 से 10000 तक की संख्या के बीच में उक्त आंदोलन हो सकता है जिसमें हम लोगों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता है तथा इसके अतिरिक्त हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक गुलाब कमरों का भी हम लोग पुरजोर से विरोध करेंगे तथा वर्तमान सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार तो शासन में आने के बाद शासन के समय चुनावी एजेंडा था उनका जो घोषणा पत्र था उसमें बहुत सारी घोषणाएं किए गए थे जैसे 12वीं पास युवक- युवतियां हैं तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे और पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पेशा कानून का परिपालन कराएंगे इस तरह के वादे कर सरकार अपने वादों से किनारे हो रही है।
वही विभिन्न मुद्दों को लेकर गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने उक्त ज्ञापन में यह उल्लेख किया है की अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून का परिपालन वा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर व्याप्त क्षेत्र की समस्याओं तथा संविधान के अनुच्छेद 244(1) पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पेषा कानून 1996 का पूर्ण रूप से परिपालन करने इस प्रकार विभिन्न समस्याएं इस प्रकार दर्शित है।
1- यह कि अनुसूचित क्षेत्रों में गौठान निर्माण कार्य जो ग्राम पंचायत साल्ही, छिपछिपी, बुदेली , व लोहारी मे चारागाह बनाने का जो पेशा कानून की (धारा 4-स) के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जिसे तत्काल निरस्त कर ग्राम सभा को पेशा अधिनियम अनुसार गौठान एवं चारागाह के संपूर्ण अधिकार सौंपा जाए। तथा अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून 1996 का पूर्णता परिपालन कराया जाए।
2-यह कि फौती नामांतरण बंटवारा करने का अधिकार ग्राम पंचायत/ ग्रामसभा को दिया जाए।
3- यह की तहसील मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत लगभग सभी पटवारी आवास खाली पड़ा हुआ है पटवारी अपने आवास पर नहीं रह रहे हैं संबंधित हल्का पटवारियों को शासन के द्वारा बने पटवारी आवास पर रहने के लिए तत्काल निर्देशित किया जाए ताकि उस क्षेत्र के लोगों को आसानी से सुविधा मिल सके।
4- यह कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय अभ्यारण अंतर्गत टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट को निरस्त किया जाए। (पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट की आड़ में आदिवासियों का विस्थापना बंद किया जाए।
5- बिजली विभाग के द्वारा बिना रीडिंग का मनमाना बिजली बिल जारी किया जाता है जिसे तत्काल सुधार कर रोक लगाया जाए।
6-यह कि छ. ग भू- राजस्व संहिता की धारा 170(ख) पूर्व की भांति यथावत रखा जाए व लंबित प्रकरणों पर तत्काल संज्ञान में लेकर निराकृत किया जाए।
7- विकासखंड मनेंद्रगढ़ के नागपुर क्षेत्र से हजारों किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसा का लेन -देन के लिए मनेद्रगढ़ जाते हैं । जिससे उनका पूरा दिन लग जाता है उनकी समस्या को देखते हुए नागपुर में जिला सहकारी बैंक तत्काल खोला जाए।.
8- जिला महिला बाल विकास विभाग कोरिया के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिपाई- पुताई व रंग ,रोगन के लिए आवंटित राशि विकासखंड मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत नागपुर सेक्टर से ग्राम पंचायत उजियारपुर के जामपारा केंद्र हर्रा से पटेल पारा केंद्र नागपुर से बाजारपारा केंद्रों में बिना कार्य के भुगतान निकाला गया है। संपूर्ण विकास खंड में लिपाई पुताई व रंग, रोगन को लेकर आवंटित राशि के भ्रष्टाचार की शिकायत है जिस की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किया जाए।
9- केल्हारी में बन रहे नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य को राजनीति देष की भावना से रोका गया है । भवन निर्माण कार्य को जिस जगह पर ले-आउट किया गया है। पूर्वत उसी जगह पर यथावत कार्य को तत्काल प्रारंभ किया जाए।
10- ग्राम पंचायत साल्ही में सरपंच -सचिव द्वारा गांव की बिना सहमति प्रस्ताव का मनमाना तरीके से मवेशी निस्तार हेतु पुराने समय से चालू रास्ता सड़क को गौठान निर्माण के आड़ में पूरी तरह बंद कर दी गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बंद रास्ता को खोला जाए।
11- मनेंद्रगढ़ हसदेव नदी के तट पर स्थित 28 करोड़ वर्ष पुराना ऐतिहासिक धरोहर गोड़वाना मैरिन फासिलस पार्क के नाम से विलुप्त गोड़वाना शब्द को पुनः जोड़ा जाए।12-देश मे व्याप्त कमरतोड़ महंगाई चरम सीमा पर है जिससे आम जनता आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाया जाए ।13-वन अधिकार की मान्यता अधिनियम 2006 का पूर्णता परिपालन कराया जाए।
14-प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनेक हितग्राही आवास निर्माण सहायता राशि के लिए लगभग 2 वर्षों से भटक रहे हैं उन्हें शीघ्र ही आवास निर्माण सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। 15-नगर पंचायत खोगापानी के वार्ड क्रमांक-01 बदरा टोला जो मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, आदि से आजादी के 74 वर्ष पश्चात भी वंचित है जिसका तत्काल निराकृत किया जाए।16-यह कि नगर पंचायत खोगापानी के अंतर्गत मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात होने के बाद नागरिकों को आवागमन करने में अत्यधिक परेशानी होती है । अतः सड़क का तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए।17- N. S. P. Rकंपनी के द्वारा ग्राम लोहारी से आमाडाड N. H पहुंच मार्ग तक भारी वाहन चलने के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है .जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है जिसे तत्काल मरम्मत व सुधार किया जाए । 18-नागपुर चौकी द्वारा पैसा उगाही करने की नियत से क्षेत्र के आदिवासियों के ऊपर छोटी -छोटी मामलों को फर्जी तरीके से बढ़ा -चढ़ाकर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है । जिसे तत्काल व्यवस्था में सुधार किया जाए।19- यह कि शिवगढ़ पंचायत के क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों का संचालन एक ही व्यक्ति के द्वारा चार पांच दुकान संचालित किया जा रहा है। जिससे वहां के आम जनता को समय पर राशन सामग्री ना मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे तत्काल सुधार किया जाए। 20-यह कि पवन कुमार शर्मा, राधिका देवी, सुमनलता ,आदि का नाम ग्राम पंचायत साल्ही में फर्जी तरीके से पट्टा जारी होने के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय (बिलासपुर) द्वारा पट्टा निरस्त कर भूमि स्वामि को वापस करने का आदेश दिया जा चुका है। जिसका आदेश क्रमांक C. r. M.p -no 252/2011 है ।इसके बावजूद भी मामला अनुविभागिय अधिकारी दंडाधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ में प्रकरण आज तक विचारधीन है।जिसे तत्काल निराकृत किया जाए।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…