- हम आपको बता दें कि नगर पंचायत खोगापानी के मेनरोड पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन सीएमओ नगर पंचायत खोगापानी के द्वारा उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने के कारण से यह नजारा रोज-रोज देखने को मिलता है।
जिस पर लोग सवाल उठा कह रहे कि जब सरकार के द्वारा लाखो रूपये खर्च कर प्रत्येक नगर पंचायत मे उक्त आवारा पशुओं को रखे जाने हेतु गौठन निर्माण करा दिया गया है । इसके बावजूद उक्त आवारा मवेशियों को गौठान मे नही रखे जाने के कारण से उक्त आवारा मवेशी आये दिन सड़क पर जमघट लगाए नजर आते हैं।
मान.सविप्रा – विधायक ध्यान दें? ??
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…