April 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत खोगापानी मे रोका छेका अभियान हुआ टाय-टाय फिश…

  • हम आपको बता दें कि नगर पंचायत खोगापानी के मेनरोड पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन सीएमओ नगर पंचायत खोगापानी के द्वारा उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने के कारण से यह नजारा रोज-रोज देखने को मिलता है।
    जिस पर लोग सवाल उठा कह रहे कि जब सरकार के द्वारा लाखो रूपये खर्च कर प्रत्येक नगर पंचायत मे उक्त आवारा पशुओं को रखे जाने हेतु गौठन निर्माण करा दिया गया है । इसके बावजूद उक्त आवारा मवेशियों को गौठान मे नही रखे जाने के कारण से उक्त आवारा मवेशी आये दिन सड़क पर जमघट लगाए नजर आते हैं।

मान.सविप्रा – विधायक ध्यान दें? ??