December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाड अमित कश्यप ने मानवता का परिचय देते हुए अपने साथ कार्य करने वाले थाना स्टाफ को दीवाली के उपलक्ष्य पर नये वर्दी तथा  मिष्ठान वितरण कर सम्मानित करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया
उक्त दीवाली तोहफा को पाकर थाना स्टाफ को खुशी का ठिकाना न रहा जो काबिले तारीफ है।कारण दीपावली पर थाना स्टाफ के कंधों पर पुरे शहर की जिम्मेदारी होती है । बावजूद इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी महोदय द्वारा अपने स्टाफ को जिस प्रकार सम्मानित करते हुए बतौर पुरूस्कार स्वरूप वर्दी, मिठाई दिया है।जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही और पुलिस विभाग भी अपने अधिकारी से सम्मानित हो खुशी जाहिर कर रहे ‌।
सुत्र यह भी बताते हैं ‌।कि अब तक थाना झगराखाड में ऐसा पहला दिपावली जहां थाना स्टाफ को सम्मानित किया गया है।वही थाना स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। एवं थाना प्रभारी महोदय अमित कश्यप द्वारा थाना स्टाफ को दिवाली की बधाई देकर बेहतर रूप से ड्यूटी सुनिश्चित करने हेतु समझाईश दिया गया

उक्त अवसर पर थाना झगराखाड से उप निरीक्षक अशोक मिश्रा ,स.उ.नि अशोक साहू ,मंचन राम ,प्र.आर दानिश शेख ,संतोष सिंह ,आर.सतीश यादव ,सहित अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहा