यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट




सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चनवारीडाड जो अपने एक अलग सुर्खियों में रहा है।
कारण विकास की गाथा गढ़ने वाला ग्राम पंचायत का वार्ड नंबर 11 जहां सड़क का नवीनीकरण न होना कहां जा सकता है। गौर करने वाली बात यह भी है ।कि वही पर स्थित एक गड्ढा भी जहां अक्सर छोटी- मोटी दुर्धटनाए भी घटित होती है। बावजूद इसके अतिरिक्त अब तक सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया है।जबकि पुर्व शासनकाल में कई तरह की बातें कही गई थी।ऐसा बताया जा रहा किंतु वर्तमान स्थिति में देखा जाए तो ग्राम पंचायत चनवारीडाड अपने बदहाली के आंसू रोता दिखाई प्रतीत होता है।जहां सारे विकास कार्यों की पोल खोलता भी नजर आ रहा और सारे विकास की बाते टांय – टांय फिश होती जा रही
अगली ब्रेकिंग जल्द ही।
भरतपुर -सोनहत विधायक महोदया श्रीमती मान. रेणुका सिंह जी विशेष ध्यान दें.???
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट