यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ – बता दें कि वार्ड नंबर 03 के पार्षद श्री सपन महतो जी के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए कम ही पड़ेगी ऐसा आम जनमानस के मध्य चर्चा का विषय बन रहा है।
कारण तेज तर्रार और अपने कार्यों के प्रति सजग रहने वाले सपन महतो द्वारा वार्ड के विकास कार्य हेतु जितने कार्य कराये हैं।वह किसी से छिपा नहीं है।जनता है ,सब जानती है। उक्त संबंध में मीडिया से रूबरू होते हुए सपन महतो जी द्वारा जानकारी साझा कर बताया कि-सबसे पहले मैं अपने वार्ड की जनता को मीडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। और जिस वार्ड से मैं चुनाव जीता आज तक सभी वार्ड की जनता का आशीर्वाद था। जिससे मैं अपने विकास कार्यों को गति दे सका हूं। तथा चुनाव भी जीता और यहां तक पहुंच सका हूं। और उस मंजिल को मैं सदैव कायम भी रखूंगा। जनता चाहे मेरी वार्ड की हो या फिर किसी भी वार्ड की हो मैं उनका काम करता रहा हूं और निश्चित रूप से आगे भी करता रहूंगा, हर स्थिति में, हर परिस्थिति में छोटी से छोटी परेशानियों में उनकी समस्याओं को पूरा करने का अथक प्रयास करता रहा और निरंतर आगे भी करता ही रहूंगा।
आगे इसी कड़ी में श्री महतो ने कहा जनता के घर जाकर एक-एक काम उनका करता रहा हूं । जितना अच्छा और बेहतर कार्य हो सका मैं वार्ड में किया हूं। जिसमें अपनी उपलब्धियां भी बताया गया और छोटे-छोटे कार्यों को भी विश्लेषण पूर्वक मीडिया के सामने रखा गया है। जो इस प्रकार से हैं । जैसे राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नाली कार्य, सड़क निर्माण, पेंशन इत्यादि अन्य कार्यों को सपन महतो ने बताया जैसा एक पार्षद को कार्य करना चाहिए वैसे ही कार्य करने कि मैं कोशिश किया हूं ।और यह मेरा दायित्व भी है। तत्पश्चात उन्होंने जनता को एक विश्वास दिया था। कि जिस दिन मैं चुनाव जीतकर आऊंगा तो मेरे द्वारा किए वादे मुताबिक खरा उतारूंगा और अच्छे से काम करूंगा। आगे सपन महतो जी ने कहा वार्ड की जनता मेरे से खुश है। उनको कहीं नहीं लगता कि मैं एक पार्षद के रूप में उनके सामने हूं। बल्कि जनता मुझे अपने एक परिवार के सदस्य के रूप में जानते एवं पहचानते हैं। उन्होंने एक मंत्र भी दिया है। मेरा वादा, विकास की गाथा जो विकास का ही रहेगा और मैं चाहता हूं। कि जितने कार्य मैंने किए हैं। उस काम को भी मैं जनता को बताना चाह रहा हूं। मेरी पहली प्राथमिकता थी। की रेलवे ग्राउंड में नोजर लगवाना ,याने कि पानी का फव्वारा, रेलवे ग्राउंड के पास कुर्सी, जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित कराया गया, सेंट्रल स्कूल के पीछे से सड़क निर्माण, और जो सड़क करीब 50 वर्षों से नहीं बन सकी थी। उस सड़क को गुरु दत्ता के घर के सामने से सिंह पेट्रोल पंप की ओर सड़क निर्माण कराया, स्ट्रीट लाइट वार्डों में लगवाया, केवट मोहल्ला वार्ड में मंदिर निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, सफाई, सड़क निर्माण, एक ऐसा नल था। जिसमें पूरी वार्ड की जनता निर्भर रहती थी । तथा पूरे रेलवे की माताएं ,बहनो के निस्तार हेतु कुआं ही एक साधन था। मेरी सोच थी। कि जिस दिन मैं जीत कर आता हूं। और चुनाव जीतने पश्चात मेरी प्राथमिकता रही कि नल लगवाना जिसको मैंने पूरा किया इसके साथ ही सोनकर मोहल्ले के पास से राजेश शर्मा जी के घर तक सौंदर्य करण, फिर ट्रांसफार्मर कार्य आगे इसी कड़ी में सपन महतो जी की सोच रही कि थोड़ा और समय मुझे मिलता तो मैं गोपाल शीत ग्रह के समीप चौपाटी बनाने की सोचा था। मगर पूरा नहीं हो सका मेरी सोच यह थी। कि चौपाटी बन जाने से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे साथ ही मुसाफिरों हेतु शौचालय निर्माण कराए जाने का भी विचार किया गया था।जो किन्ही कारण वंश नहीं हो सका है । मेरा प्रयास रहेगा जनता के आशीर्वाद से तो निश्चित बचे हुए कार्य भी पूर्ण होंगे।
निकाय चुनाव संबंध में कहा मैंने जो वादा किया है। जनता से निभाऊंगा, और खरा उतारने के साथ विश्वास के साथ चुनाव भी लड़ूंगा और कार्य करूंगा जैसा अब तक जनता के आशीर्वाद से मेरे द्वारा कुशल कार्य संपन्न कराया गया है।।। आगे अंतिम कड़ी में सपन महतो जी ने कहा मुझे जनता की सेवा करने का 5 वर्ष मिला था। जिसमें विकास कार्य हेतु मुझे मात्र 2 वर्ष का ही समय मिल सका इसके पीछे की वजह 2 वर्ष कोरोना काल के दौर में बीत गया शेष बचे कार्य में 6 माह पश्चात पुनः किन्ही कारण वंश चुनाव हो गया कुल मिलाकर कहा जाए तो सपन महतो जी का कार्यकाल महज 2 वर्ष के सफल कार्यकाल और जनता के लिए सुविधाओं से और विकास कार्यों से भरा रहा ।इतना ही नहीं कोविड-19 दौर में भी सपन महतो जी ने लोगों के घर-घर जाकर राशन पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहे। और अपनी सक्रियता की पहचान बनाए हुए थे।
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..