यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील नागपुर 03 जनवरी 2025 आवेदक श्री भगवानदास पिता श्री मेहीलाल, श्री रामप्रताप पिता श्री मेहीलाल निवासी ग्राम सरोला जिला एमसीबी द्वारा जारी पत्र क्र./फ/अति.तह./वाचक/2025 में बताया गया है कि ग्राम सरोला, उप तहसील नागपुर, जिला एमसीबी स्थित भूमि खसरा नंबर 108/2, रकबा 3.4070 हेक्टर, नागपुर चिरमिरी रोड हाल्ट 17 कि.मी. रेल परियोजना के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। इस भूमि के अधिग्रहण के संदर्भ में हल्का पटवारी नं.-06 द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम सरोला के 4 खसरों में जिनके वर्तमान और मिसल वर्ष 1944-45 के रकबे में भिन्नता पाई गई है। इसके आधार पर रकबे में सुधार किया जाना है। इस संदर्भ में, यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त भूमि के संबंध में दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है, तो उसे 06 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़ की एक और न्यायालय कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी, जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 240/वाचक/कले./2025, 10 जनवरी 2025 के अनुसार, अनावेदक श्री लक्ष्मीप्रसाद विश्वकर्मा पिता श्री शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी द्वारा ग्राम मनेन्द्रगढ़ स्थित पटवारी हल्का नंबर 14 के अंतर्गत भूमि खसरा नंबर 379/36 रकबा 0.0420 हेक्टेयर पर भूमि विक्रय की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर पाया गया है कि खसरा नंबर 379/36 के रकबे में वृद्धि हुई है। इस संबंध में मूल खसरा नंबर 379/36 के रकबे में सुधार की प्रक्रिया की जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति को उक्त भूमि के संबंध में कोई दावा या आपत्ति हो तो वह 6 फरवरी 2025 तक न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट