February 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ – ब्रेकिंग नाबालिक बालिका की मिली लाश … हत्या की आंशका …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में – घटनास्थल एवं मौके पर एकत्रित भीड़

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कालोनी स्थित सेंट्रल स्कूल के समीप एक नाबालिग किशोरी की लाश एक सुने मकान में मिली है। जिसकी शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है।वहीं उक्त सुचना से सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कड़ी दर कड़ी हर पहलुओं की बारकी से छानबिन कर रही अंदेशा व्यक्त की जा रही  कि उक्त नाबालिका की हत्या की गई है। बरहाल यह तो एक जांच का विषय है।फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की तफ्तीश कर रही है।