February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतादाताओं किया गया जागरूक…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में लोगों लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज “मतदाता जागरूकता अभियान“ का कार्यक्रम आई.टी.आई कॉलेज, लालपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में जागरूकता संबंधी उपबोधन, जागरूकता गीत तथा शपथ लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के सभी प्रोफेसर विद्यार्थी तथा जनपद से सुश्री मंजुला कौरव (सहायक विकास विस्तार अधिकारी), तकनीकी सहायक श्रीमती अपर्णा शिवहरे और स्वच्छ भारत मिशन से प्रभा प्यासी जी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उत्साह के साथ सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया