July 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों के इलाज से हो रही दना-दन मौत…मा. स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ध्यान दें

हम आपको बता दें कि दिनों- दिन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की घटनाऐं एक के बाद एक दना-दन सामने आती जा रही है। इसके बावजूद जानते हुए भी न जाने किस वजह से संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करके चुप्पी साधे बैठे लोगों के जीवन से खिलवाड़ कराते आ रहे?विगत दिनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई।
और यह दूसरी घटना कांकेर-जिला की बताई जा रही है । उक्त घटना कांकेर जिला के पंखाजूर क्षेत्र के ग्राम- कापसी की है। उक्त क्षेत्र के एक दवाई दुकानदार जगदीश विश्वास जो शासन-प्रशासन के नाक तले बेखौप दवाई दुकान की आड़ में झोलाछाप डॉक्टरी की दुकान सहित लैब भी चला रहा था। जिसके पास कांकेर जिला के पहलकोट क्षेत्र के ग्राम -पीवी 34 निवासी एक 55 वर्षीय ग्रामीण महिला मालती डाकुआ पति बलराम अपने जमाई वरुण सिकदार के साथ उक्त झोलाछाप फर्जी डॉक्टर जगदीश विश्वास के पास इलाज कराने गई थी। तब उक्त झोलाछाप फर्जी डॉक्टर जगदीश विश्वास ने उक्त महिला का खून जांच कर रिपोर्ट में पाया कि उसे टाइफाइड है ।उक्तानुसार उक्त झोलाछाप फर्जी डॉक्टर ने महिला को तत्काल एक इंजेक्शन लगा दिया वहीं इंजेक्शन लगाने के 8-10 मिनट पश्चात गलत उपचार करने की वजह से ही उक्त महिला की अंत में  मृत्यु हो गई?तब फंसने के डर से उक्त फर्जी झोलाछाप डॉक्टर जगदीश विश्वास…..फटी में अपनी दवाई दुकान बंद कर रफू चक्कर हो गया है?लेकिन गौर करने वाली बात है।कि इस तरह की घटनाऐं होने बाद भी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की आंखे नही खुल रही? जो झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई न करके उन्हें बढ़ावा देकर कुंभकर्णी नींद में सोते हुए लोगों के जीवन से खिलवाड़ कराते आ रहे उक्त जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने मा. स्वास्थ्य मंत्री छ0ग0 शासन श्याम बिहारी जी को ठोस कदम उठाते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने ग्राम-ग्राम का दौरा  कर समस्त ग्रामो सहित शहरी क्षेत्रों में भी एम.बी.बी.एस डाक्टरों की नियुक्ति करानी चाहिए ताकि लोगों को उपचार के लिए भटकना न पड़े साथ ही ग्राम और शहर के कोने-कोने से झोलाछाप डॉक्टरों को जूते मार-मार कर भगाने का भी काम कराना चाहिए।