April 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध कच्ची ( महुआ)शराब पर (छ.ग) पुलिस का तीखा प्रहार…

जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छत्तीसगढ़)की खास खबर

इनसेट में –पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की कोटा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर( कोटा )पुलिस का एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जहां 600 से 700 लीटर से ज्यादा महुआ लदान को जगह पे ही नष्ट किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी सुमित कुमार (प्र.भा.पु.से.),उप निरीक्षक राज सिंह , सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक 192 धर्मेन्द्र साहू ,महिला आरक्षक 933 दीपिका लोनिया का विशेष भूमिका रही।