यीशै दास की खास खबर.





आज नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित B.S.F कैम्प में छत्तीसगढ़ शासन के ओजस्वी मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय जी ने D.R.G के साहसी जवानों से भेंट करते हुए हाल ही में नक्सल विरोधी अभियान में मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी ।
जिस दौरान जवानों के साथ संवाद कर ऑपरेशन से जुड़े अनुभवों को भी माननीय मुख्यमंत्री ने सुना एवं कार्यक्रम में जवानों को (एलईडी सेट )और (प्रशस्ति पत्र )भेंट कर सम्मानित किया
वहीं जवानों द्वारा ज़ब्त किए गए हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके साथ भोजन किया
आगे सीएम साय ने देश की सुरक्षा में लगे वीरों के अदम्य साहस को नमन भी किया है।
जिस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम मान. विजय शर्मा भी मौजूद रहे ।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश