यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

बता दें कि- मनेंद्रगढ़ शहर का एक आदतन बदमाश को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है।कि – उक्त आदतन बदमाश के विरुद्ध अब तक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में दर्जनों प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
जिसके बाद भी उक्त बदमाश- राजेन्द्र महतो निवासी- वार्ड क्र03 सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा था।जिस पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस का चाबुक चला है।और गिरफ्तार भी किया जा चुका है। किंतु सुत्र बताते हैं।कि उक्त आपराधिक मामले अनुसार राजेन्द्र महतो का (जिलाबदर )किये जाने की मांग भी अब उठने लगी है।कारण मनेंद्रगढ़ शहर जैसे शांत सिटी को उक्त आदतन बदमाश अशांत करने में लगा हुआ था।जिसे अब पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है ।आखिरकार यह तो मनेन्द्रगढ पुलिस है। मामू जो उक्त अपराधी पर कानून का शिकंजा कसते जा रही है।इसके पुर्व भी हाल फिलहाल में उक्त आदतन बदमाश (जेल) जा चुका है । बावजूद इसके अतिरिक्त सुधरना तो दूर राजेन्द्र महतो अपनी नाकाम कोशिश करते आ रहा था ।
उक्त वजह से पुलिस प्रशासन और शासन का किमती समय भी उक्त बदमाश के पीछे बर्बाद हो रहा था।
जो चर्चा का विषय भी बनता जा रहा है।
उक्त संबंध में सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार –
एक ताजा मामला इस प्रकार से है।कि -आई.जी.पी महोदय चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत निगरानी ,गुंडा, बदमाशों के धरपकड़ हेतु एक मुहिम के अधीन पुलिस अधीक्षक एमसीबी के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी- राजेन्द्र महतो निवासी – रेल्वे कालोनी वार्ड क्र03 मनेंद्रगढ़ जिला -एमसीबी( छ.ग)को तलवार के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया जाकर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 90/25 धारा 25,27 आमर्स. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
वहीं तलवार को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.
निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,स.उ.नि मनीष तिवारी ,प्र .आर हितेश्वर राजवाड़े,आर .ज्ञानेश्वर राजवाड़े सैनिक पवन रवि की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट