December 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

चोरी की घटना को अंजाम देना पड़ा भारी… अब आरोपी चढ़े पुलिस के गिरफ्त में ….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में-पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.

बता दें कि- एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- खड़गवां क्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज चोरी का खुलासा  पुलिस के द्वारा किया गया है।जहां वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर
करीब 1 सप्ताह के भीतर उक्त चोरी की घटना का
पर्दाफाश करते हुए माल- मरूषका सहित माल खरीददार
सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग किया गया समान तथा घटनाकारित करने में प्रयोग किया गया मोटरसायकलो को भी जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उक्त संबंध में थाना- खड़गवां पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि प्रार्थी – श्री  रामकृपाल जयसवाल आ. स्व. बालकृष्ण जयसवाल उम्र लगभग 74 वर्ष निवासी -ग्राम- रतनपुर (बाजारपारा) थाना – खड़गवां के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि – उनके घर में दिनांक 22/5/25 की रात्रि उनके घर के पीछे स्थित गेट में लगे ताला को तोड़कर पीछे के लकड़ी का दरवाजा जिसमें होल ड्राप लगा था।उसके बगल मे गिरमिट से छेद करके दरवाजा को खोलकर घर के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा अलमारी में रखा 1 नग सोने का मंगलसूत्र,1 जोडा सोने का कान टप,1 नग सोने का अंगूठी ,2 जोडी चांदी का पायल,तथा नगदी लगभग 12000/रू.कुल जुमला -एक लाख रुपए से अधिक का चोरी कर ले जाने संबंध में प्रार्थी – द्वारा कराये गये रिपोर्ट पर थाना – खड़गवां के अप.क्र 115/25 धारा 331(4),305(ए),3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जाकर क्षेत्र में घर में घुसकर किये गये चोरी की घटना से वरिष्ठ -अधिकारियों को अवगत कराये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह (आई.पी.एस) द्वारा उक्त आरोपियों की तत्काल पतासाजी किये जाने का निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक( चिरमिरी) दीपिका मिंज के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड़गवां उप.निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में थाना- खड़गवां पुलिस टीम सहित( सायबर सेल )की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया वहीं उक्त गठित संयुक्त टीम के लगातार अथक प्रयासों से उक्त अज्ञात चोरों का महज एक सप्ताह के भीतर खुलासा करते हुए संदेही -क्रमश
1- संतोष बसोंर उर्फ गुड्डू आ. राजू बसोर उम्र लगभग 36 वर्ष


2- नरेंद्र बसोंर आ. रंजीत बसोर उम्र करीब 22 वर्ष

3-अनिश कुमार बसोंर आ. बृजेश बसोर उम्र लगभग 25 वर्ष

4-सुखसेन बसोंर आ. स्व. मदन बसोर उम्र करीब 35 वर्ष

5- चैतराम उर्फ चईता आ. राजू बसोर उम्र लगभग 32 वर्ष  उक्त सभी निवासी -लालपुर (बसोरपारा)थाना- मनेंद्रगढ़ जिला – एम.सी.बी(छ.ग)

माल खरीददार – आनंद सोनी आ.रामनरेश सोनी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी – सनावल जिला – बलरामपुर
हाल- मुकाम ( अंबिकापुर)जिला – सरगुजा (छ.ग)
को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उक्त संदेहियों के द्वारा 02 अन्य आरोपीयों के साथ में उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये सोने के जेवरात को आरोपी – नरेंद्र बसोंर के द्वारा (अंबिकापुर)के आनंद सोनी को बिक्री कर उक्त बिक्री के रकम को आपस में बांटना तथा घटना में प्रयुक्त किया गया 03 नग मोटर सायकल एवं घटना में इस्तेमाल किया गया औजार,लोहे का सब्बल ,गिरमिट, एवं नगदी रकम को अपने- अपने घर से निकालकर पेश करने पर दिनांक 29/5/25 को जप्त कर आरोपीगणों – को गिरफ्तार कर  उक्त सोने का जेवरात को खरीदनें वाले -आनंद सोनी को पतासाजी पश्चात (हिरासत )में लेकर उसके कब्जे से चोरी किए गये सोने के (जेवरात )लगभग 15 ग्राम सोना को जप्त कर उक्त आरोपी – को दिनांक 30/5/25 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर (जेल)भेजा गया है।प्रकरण के शेष आरोपीयों की पतासाजी जारी है।

जप्त समाग्री विवरण-03 नग मोटर सायकल,02 जोड़ी चांदी पायल,लगभग 15 ग्राम सोना,नगदी रकम करीब 27000/रू.,02 नग सोने- चांदी के आभूषणों को तौलने वाला इलेक्ट्रानिक वेट मशीन ,01 नग लोहे का सब्बल, 01 नग लोहे का गिरमिट अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है।को बरामद कर जप्त किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां उप.निरीक्षक विजय सिंह,के नेतृत्व में स.उ.नि दिनेश्वर रवि, नईम खान,प्र.आर पुष्कल सिन्हा,जुनास एक्का,(सायबर सेल)प्र.आर जितेन्द्र मिश्रा ,हरीश शर्मा,राकेश शर्मा,आर. भुपेंद्र यादव , जितेन्द्र ठाकुर ,राकेश तिवारी,मो.आजाद , अखिलेश जयसवाल,म.आर.इशिता श्रीवास्तव,सैनिक विनय श्याम,विनीत सोनी, प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।