August 29, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

श्री -कैलाश कुमार अहिरवार को (म. प्र) का प्रदेश अध्यक्ष किया गया नियुक्त …

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट.

डोला/अनूपपुर – समाज सेवा, सड़क सुरक्षा, चिकित्सा सहायता व मानव कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संस्था “वरदान फाउंडेशन” द्वारा श्री कैलाश कुमार अहिरवार को प्रदेश अध्यक्ष (मध्य प्रदेश) के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति संस्था की केंद्रीय समिति द्वारा की गई है, जिसमें श्री अहिरवार के सामाजिक कार्यों, जन सरोकारों और सेवाभाव की सराहना की गई। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा शर्मा ने कहा कि “श्री कैलाश कुमार अहिरवार समाज सेवा के क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व क्षमता रखते हैं और संस्था की विचारधारा को मध्य प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने में सक्षम हैं।”

श्री अहिरवार को संस्था के उद्देश्यों जैसे सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता,
नशा मुक्ति अभियान,
जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा सहायता,

सहायता केंद्र (VTH) का संचालन व विस्तार आदि कार्यों को राज्य स्तर पर विस्तार देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरदान फाउंडेशन को विश्वास है कि श्री कैलाश अहिरवार के नेतृत्व में संस्था को मध्य प्रदेश में नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उक्त नियुक्त किये जाने की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतको में दौड़ पड़ी खुशी की लहर लगा बधाईयों का तांता