October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

घुमंतू पशुओं को मिला सुरक्षा कवच, प्रशासन ने पहनाए रेडियम बेल्ट…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पशुधन विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर बैठने वाले आवारा एवं घुमंतु पशुओं की पहचान और सुरक्षा के उद्देश्य से उन्हें रेडियम बेल्ट पहनाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्यवाही खास तौर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के लिए की जा रही है, ताकि रात के समय या कम रोशनी में वाहन चालकों को समय रहते सड़क पर खड़े या बैठे जानवरों की पहचान हो सके और वे अपनी गति धीमी कर सुरक्षित तरीके से गुजर सकें। इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि अब तक कुल 97 घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया जा चुका है। यह रेडियम बेल्ट विशेष रूप से रिफ्लेक्टिव मटेरियल से बने हैं जो वाहन की लाइट पड़ते ही चमकते हैं, जिससे जानवर की मौजूदगी का संकेत मिल जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। रेडियम बेल्ट लगाने का यह अभियान जिला एमसीबी की सीमा अंतर्गत खोंगापानी नगर पंचायत के घुटरीटोला वेरियर से लेकर ग्राम उजियारपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में पशुधन विकास विभाग की चार सक्रिय टीमें कार्यरत हैं, जो सुबह से देर शाम तक इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हैं।
इस कार्य में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी मोहन सिंह नागरे का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ और नगर पंचायत खोंगापानी के कर्मचारियों की टीम भी इस कार्य में प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रही है। यह पहल न केवल सड़क पर चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी बल्कि पशुओं की भी रक्षा करेगी। प्रशासन की यह जिम्मेदारी पूर्ण और संवेदनशील सोच जिले में एक मिसाल पेश कर रही है।