विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट


शहडोल/मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के जिला -शहडोल के तहसील जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम -पंचायत सरवारी में भीम आर्मी भारत एकता मिशन( शहडोल )की जिला स्तरीय बैठक संपन्न किया गया। जिसमें प्रमुख आयोजक डॉ राजेश अहिरवार और मुख्य अतिथि मा. जिला संयोजक राजेश कुशवाहा साथ ही संभाग संयोजक अनिल अहीरवार भी उपस्थित रहे । भीम आर्मी एकता मिशन से जुड़े शहडोल जिले के कई मंडल की टीम के सक्रिय पदाधिकारी भी उपस्थित हुई । जिसमें प्रमुख चर्चा कई जिला ब्लॉक एवं मंडलों की समीक्षा को लेकर हुई जिसमें टीम को बढ़ाने और मजबूत करने की विधिवत तरीकें से बताया गई साथ ही शहडोल जिले के सभी तहसील में कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई । कौन सा कार्यक्रम कब है और किस स्तर पर करना है साथ ही सरवारी में बने बाबा साहब के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर भी चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि 2.5 एकड़ जमीन जब तक ग्रामीण जन को नहीं मिल जाती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा l
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. सतेंद्र विद्रोही और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश संयोजक मा. सुनील बैरसिया जी के आगमन की तैयारी के विषय में चर्चा की गई!
इस समीक्षा बैठक में निम्न लोग उपस्थित रहे राजकुमार प्रजापति,नरेंद्र प्रजापति ,राजकुमार पटेल,रामप्रसाद साकेत ,कमलेश चक्रवर्ती ,रामकुमार अहिरवार ,गोपिका अहिरवार प्राचार्य ,सूरज बैगा ,ददन बैगा,प्रदीप अहिरवार ,कमल रॉक,विजय अहिरवार ,उमेश अहिरवार,सुनील रविदास,राजकुमार अहिरवार,भूपराम अहिरवार,शिवेंद्र अहिरवार,बाबू भाई बौद्ध ,संध्या प्रिय गोलू,रामकेश बसोर,सुनील अहिरवार,मनीष अहिरवार
रामस्वरूप कोल (आजाद समाज पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष) सोहागपुर ,कैलाश कुमार अहिरवार,श्री नारायण चौधरी
पारसनाथ साहू
(एडवोकेट) राजेंद्र बौद्ध जिला सह संयोजक,सम्राट सनित
अनिल अहिरवार (संभाग संयोजक)
,राजेश कुशवाहा (जिला संयोजक) ,रामसजीवन कोल ,
राजकुमार साहू उपस्थित थे।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…