

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग वार्ड क्रमांक 4 में विगत कुछ दिनों से पाइप लाइन मेन रोड पर फूटा पड़ा है उक्त वजह से हर रोज हजारों लीटर पानी बेवजह रहा है फिर भी ना जाने क्यों स्थानीय जनप्रतिनिधि उक्त टूटे हुए पाइपलाइन की मरम्मत कार्य ना करा बहा रहे पानी साथ ही साथ सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त फूटे हुए पाइपलाइन की वजह से कई घरों में पानी की समस्या भी बन चुकी है अब देखना यह होगा कि कब तक स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि उक्त टूटे हुए पाइपलाइन की मरम्मत कार्य कराते हैं या यूं कहें उसे भी ठंडे बस्ते में डाल पानी बहने को छोड़ दिया जाएगा जबकि नगर पालिका को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त टूटे हुए पाइपलाइन को सुधार कार्य कराया जाना था मीडिया को जानकारी मिलते ही वहां पर पहुंचकर मीडिया के द्वारा देखा गया तो वाकई में उक्त रोड में पानी भर बह रहा था जो मिनी नदी का रूप ले चुका था।
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…