

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग वार्ड क्रमांक 4 में विगत कुछ दिनों से पाइप लाइन मेन रोड पर फूटा पड़ा है उक्त वजह से हर रोज हजारों लीटर पानी बेवजह रहा है फिर भी ना जाने क्यों स्थानीय जनप्रतिनिधि उक्त टूटे हुए पाइपलाइन की मरम्मत कार्य ना करा बहा रहे पानी साथ ही साथ सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त फूटे हुए पाइपलाइन की वजह से कई घरों में पानी की समस्या भी बन चुकी है अब देखना यह होगा कि कब तक स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि उक्त टूटे हुए पाइपलाइन की मरम्मत कार्य कराते हैं या यूं कहें उसे भी ठंडे बस्ते में डाल पानी बहने को छोड़ दिया जाएगा जबकि नगर पालिका को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त टूटे हुए पाइपलाइन को सुधार कार्य कराया जाना था मीडिया को जानकारी मिलते ही वहां पर पहुंचकर मीडिया के द्वारा देखा गया तो वाकई में उक्त रोड में पानी भर बह रहा था जो मिनी नदी का रूप ले चुका था।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे