August 29, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अजब – गजब नियम बस से चल रहा था ।मुसाफिर फिर भी टोल प्लाजा पर कटा …राशि

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

बता दें कि – सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के अधीन 18 वी . बटालियन मनेंद्रगढ़ में पदस्थ जवान उपेंद्र सिंह तोमर द्वारा अपने निजी कार्य हेतु जगदलपुर से बिलासपुर तक का सफर राजधानी ट्रेवल्स से कर रहे थे। के बताए अनुसार टोल नाका पार करने
पर दिनांक 1/8/25 (फासटेक)
से 65/रू.टोल टैक्स काट लिया गया
सवाल उठता है।सवाल लाजिमी है। क्योंकि जब व्यक्ति बस से सफर कर रहा था ।और उसकी वाहन बिलासपुर में खड़ी थी।तो टोल टैक्स कटा कैसे ??? यह भी एक अपने में सवाल है।
हम इसका आरोप तो लगा नहीं सकते किंतु मिले तथ्यों के आधार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एवं पिडित के द्वारा दिए गए जानकारी अनुसार सवाल उठाए जा रहे।