
हम आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी.(छ.ग.) के अधिकार क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में जगह-जगह निजी स्कूलें संचालित है ।तथा उक्त स्कूलों की समय-समय पर जांच न होने के कारण से अनाप-शनाप फीस वसूली की जाती है ।ऐसा बताया जा रहा है। वही सूत्रों के अनुसार उक्त स्कूलों के संचालकों के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के बनाए गए नियमों के अनुसार बचपन प्ले स्कूल और खालसा हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित न करके मनमाने ढ़ंग से संचालित कर रखे है?
कारण की उक्त दोनो स्कूलों में बच्चों के खेल कुद का मैदान नही है ।और पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध नही है? बच्चों को गाय,भैंस,भेंड़, बकरी.घोडा़, गदहा मवेशियों की तरह ठुंस-ठुंस कर रखा जाता है? जिस कारण कई बच्चे अक्सर तनाव में रहते है। इतना ही नही पहले उक्त विद्यालय खालसा सोसायटी के नाम से जाना पहचाना जाता था ।लेकिन उक्त विद्यालय का नाम बदलकर खालसा हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल रख दिया गया है। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी.को न देकर गुमराह किया जा रहा है ।बताया जा रहा है ।जहां एक गरीब मजदूर को उसके बच्चे का दाखिल खारिज पंजी.न देकर उसे दो-तीन वर्षों से परेशान किया जा रहा है। जिस कारण उक्त संबंध में आर.टी.आई के तहत कई बार पत्राचार किया गया लेकिन उक्त विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा किसी भी प्रकार से जानकारी न देकर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही? जिस संबंध में अभी-अभी ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है ।की भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से उक्त विद्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्रारा जारी दिशा- निर्देश के विपरीत संचालित है। जिसकी जांच होना नितांत आवश्यक है ।अब देखना ये है। की नव पदस्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.मिरे के द्वारा उक्त दोनों विद्यालयों के विरुद्ध जांच कार्रवाई की जाती है। या फिर भूतपूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी और भूतपूर्व जिला शिक्षा अधिकारी की तरह उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता रहेगा? कलेक्टर सहित शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन ध्यान देवें।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश