December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सप्ताहिक बाजार में किशोरी से छेड़छाड़… पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार…

सप्ताहिक बाजार में नाबालिक बालिका से छेड़खानी करने वाले शराबी युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के धनागर साप्ताहिक बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ कोतरा रोड थाना पहुंची। उसने बताया कि वह मम्मी के साथ 9 फरवरी को बाजार गई थी। इसी बीच धनागर का रहने वाला कोमल डोंगरे नाम का युवक बाजार में गलत नियत से छेड़खानी किया। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। आरोपी युवक द्वारा बालिका रिपोर्ट करने पर देख लेने की धमकी दिया।