हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें निशुल्क शारीरिक सभी प्रकार के जांच हेतु मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में टेस्टिंग हेतु उपहार स्वरूप भेजी गई मोबाइल मेडिकल बस जिस की खबर चलते ही जांच कराने लोगों की उमड़ने लगी भीड़ सभी के चेहरों में आई खुशी की मुस्कान।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…