August 31, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भाजपा मनेंद्रगढ़ मंडल द्वारा की मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती …

👉किशन शाह सहायक जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

एक समय जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट लेना पड़ता था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के संकल्प के लिए उन्होंने अपना बलिदान देकर कश्मीर से परमिट राज खत्म कर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया था ।
डॉ. मुखर्जी जी के इस संघर्ष और त्याग के हम सदैव ऋणी रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें याद कर उनके छाया चित्र पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया लगाए नारे