पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा कोरिया जिले में शुरू किये गये निजात अभियान के अंतर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने एवं सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है कि इसी दौरान थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशीली इंजेक्शन लेकर मनेन्द्रगढ चनवारीडांड सिंह पेट्रोल पंप के पास बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि उक्त सूचना के आधार पर तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। के पश्चात अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ श्री राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन पर थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर उक्त प्राप्त सूचना पर बताये गये स्थान पर घेराबंदी किया गया जाकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम नितिश सिह आ. मोहन सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0) का होना बताया, जिसके कब्जे से 08 नग AVIL शीशी इन्जेक्शन प्रत्येक में 10 ML (2) 20 नग व्यूप्रेनोरफीन शीशी (रेक्सोशैसिक) प्रत्येक में 02 ML मिला। इंजेक्शनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु औषधि निरीक्षक श्री आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया बरामद इन्जेक्शनो को पेश कर रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनों के संबंध में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 (सी) के तहत वाणिज्यक मात्रा से संबंधित होना बताये है । आरोपी से जप्त इंजेक्शन 28 नग का पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध कृत्य धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…