December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन’

राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बालक बैकुंठपुर में  जिला स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत कौशल आधारित पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल, हस्त पुस्तिका निर्माण, विज्ञान के प्रयोग प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ललित शुक्ला, डीएमसी श्री अजय कुमार मिश्रा, एवं एसएमसी सदस्यों, अभिभावक, निर्णायक मंडल श्री भानु प्रताप शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष, श्री यूएस शुक्ला, श्री भोला प्रसाद मिश्रा, श्री शंकर सुमन मिश्रा, श्री गीता नेमा, श्री कार्तिकेय शर्मा (सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं व्याख्याता डाइट ,प्रधान अध्यापक,) पालक, विकास खंडों के प्राचार्य, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, संकुल समन्वयकों, शिक्षकों, निर्णायकों एवं चयनित बच्चों की उपस्थिति में किया गया। प्राथमिक स्तर के  सभी विधाओं की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवलोकन किया गया। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा छात्र छात्राओं का मूल्यांकन कर परिणाम दिया गया।’ ’पठन कौशल में प्रतियोगिता में कक्षा पहली से तीसरी में प्रथम कुमारी जरीन फातिमा आजाद नगर बैकुंठपुर, द्वितीय विष्णु पटेल मेंड्रा सोनहत, कक्षा चौथी से पांचवी में कुमारी सर्वप्रिया दास स्वामी आत्मानंद स्कूल चिरमिरी तथा द्वितीय कुमारी सत्यम अमरा सोनहत ने स्थान बनाया। प्रोजेक्ट कार्य में कक्षा पहली से तीसरी में प्रथम लकी कुमार महुआपारा बैकुंठपुर तथा द्वितीय सकीना, कोथारी मनेंद्रगढ़, कक्षा चौथी से पांचवी में प्रथम नीतिका दुबछोला, खंडगवा तथा कुमारी चंचल, महुआ पारा बैकुंठपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ’’गणितीय कौशल में – कक्षा पहली से तीसरी प्रथम शिवांश दुबे अभ्यास शाला बैकुंठपुर और  द्वितीय तीरथ प्रसाद चिरौला मनेंद्रगढ़, कक्षा चौथी से पांचवी में प्रथम अंकित सिंह, रतनपुर खडगवां और द्वितीय जितेंद्र सिंह लरकोड़ा भरतपुर रहे। ’हस्त पुस्तिका निर्माण कक्षा पहली से तीसरी में प्रथम कुमारी शिखा हर्रापारा बैकुंठपुर द्वितीय विष्णु पटेल मेड्रा सोनहत , कक्षा चौथी से पांचवी में प्रथम नैतिक भगत परसाबहरी बैकुंठपुर , द्वितीय अनुकल्प जयसवाल स्वामी आत्मानंद स्कूल, चिरमिरी खंडगवा,  ’विज्ञान के प्रयोग प्रदर्शनी में कक्षा पहली से तीसरी में प्रथम कुमारी गोपी शंकरगढ़ मनेंद्रगढ़, द्वितीय कुमारी खुशीमां ओडगी बैकुंठपुर कक्षा चौथी से पांचवी प्रथम कुमारी शालू राजवाड़े नवापारा सोनहत द्वितीय कुमारी अंजना मेंड्रा खंडगवा प्राप्त किये। सभी विधाओं में विजयी प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों एवं अधिकारीयों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। ’इसके बाद मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीएमसी एवं निर्णायक गण खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित एवं प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छा मंच है इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए बताया। इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड एवं जिले के पेडागाजी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए, कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टीम को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।अंत में एपीसी पेडागाजी श्री राजकुमार चाफेकर द्वारा उक्त कार्यक्रम की रुपरेखा को विस्तार से बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री विजय सिंह लेखापाल समग्र शिक्षा, संजीव सिंन्हा, श्री अमर साय भगत, शेर मोहम्मद रोशन, श्री बृजराज गिरी, श्री छत्रपाल राजवाड़े, श्री नरेश तिवारी, श्री निर्मल लकड़ा, श्री विनय तिवारी, श्री बच्चा लाल देवांगन, एवं अन्य शैक्षिक समन्वयक तथा शिक्षकों का सहयोग रहा। मंच का संचालन अशोक कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।’