July 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुलिस को चकमा देने वाहन में लोड था‌ लहसुन ….तभी पड़ी पुलिस की नजर और मिला ये

अवैध मादक पदार्थ गांजा लगभग 67 किलो.ग्राम कीमती करीब 670000 रुपए तथा पिकअप वाहन अनुमानित कीमत लगभग ₹300000 / एवं 32 बोरी लहसुन लोड कीमती 26000 रुपए किमती किया गया 996000 रुपए

थाना चचाई पुलिस की कार्यवाही

सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों दिनांक 16 /10 /22 को मुखबिर माध्यम पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि एक पिकअप क्रमांक CG- 15 -DP- 5741 के ट्रॉली में लहसुन की बोरियों के नीचे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख चालक परिवहन कर अनूपपुर चचाई, विवेक नगर अमलाई की तरफ आने की सूचना प्राप्त होने से रेड कार्यवाही किया गया जो विवेक नगर के पास पिकअप वाहन का चालक पुलिस की शासकीय वाहन व पुलिस को देख जंगल की ओर भागने में कामयाब हो गया वही पिकअप को पुलिस टीम के द्वारा चेक किया गया जो 32 बोरी लहसुन के नीचे 4बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लगभग 76 पैकेट वजनी करीब 67 किलो कीमत ₹6,70,000 का एवं एक अदद पिकअप कीमत ₹3,00000 लहसुन कीमत ₹26,000 की कुल कीमत 9,96,000 रुपए का पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त किया गया अपराध धारा 8/20बी एन डी पी एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी की पता तलाश की जा रही है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल (भ. पू .से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के कुशल निर्देशन पर एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी .एन. प्रजापति ,सह.उप. निरीक्षक महिपाल प्रजापति ,प्र. आर. अमृतलाल ,प्र.आर. शिवप्रसाद आर. अब्दुल कलीम चालक आर. परमार सहित अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही l