December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आखिर कब तक सार्वजनिक शौचालय विहीन रहेगा नागपुर चौराहा – श्री राय

👉यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि नागपुर चौराहा जो NH.43 में बसा तथा ऐसा उप तहसील और चौराहा है।जो चहुंओर यात्रा को दिशा देने में शुमार भी साबित होता है उक्त विषय पर नागपुर के भाजपा नेता अमित राय द्वारा मिडिया के माध्यम से अवगत कराया की यहां से कोयलांचल नगरी जैसे-चिरमिरी,कोरबा,रायगढ़,बिलासपुर सहित राजधानी रायपुर के साथ ही मनेंद्रगढ़,कटनी,शहडोल और अंबिकापुर,उत्तरप्रदेश झारखंड के लिए सीधा संपर्क को जोड़ता है।जिससे ये बात पूरी तरह साफ हो जाती है। कि हर दिन यहां की यातायात व्यवस्था कितनी व्यस्त रहती होगी।अब बात करते हैं यहां की व्यवस्थाओं की तो नागपुर चौराहा एक बहुत बड़ा व्यस्त ग्राम है। जहां पर सुबह से शाम तक दूर दूर तक यात्रा के लिए हजारों यात्रियों का जमघट लगा रहता है।पर विडंबना ऐसी है की उन सभी यात्री महिला पुरुष और छात्र छात्राओं के लिए चौराहे में न तो एक सार्वजनिक शौचालय है और न ही शुद्ध पेयजल की कोई स्थाई व्यवस्था है।यात्रियों के भीड़ और गहमा गहमी के बीच लघु शंका और पेयजल के लिए जद्दोजहद करते देखा गया है।ऊपर से पूरे चौराहे में सड़क के दोनो ओर दुकानें और झुग्गी झोपड़ियों का अंबार ऐसे यात्रियों के लिए पसोपेश की स्थिति निर्मित कर देता है।की आखिर वो लघुशंका कैसे करें।

शौचालय सहित यात्री प्रतीक्षालय की ब्यवस्था जल्द हो नागपुर चौराहा में

भाजपा युवा मोर्चा के नेता अमित राय ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए ध्यानाकर्षण कराया है की नागपुर चौराहे में पहले यात्री प्रतीक्षालय मुख्य चौराहे पर था।परंतु उसका अस्तित्व समाप्त हो चुका है।और उक्त भूमि भी लुप्त हो चुकी है।जिस यात्री प्रतीक्षालय को नया रूप देते हुए पुनः निर्माण कराया जाना चाहिए।साथ ही अमित राय ने बताया की मनेंद्रगढ़ रोड पर सिंचाई विभाग के भी पुराने भवन पर कब्जा किया गया है।जो की सार्वजनिक शौचालय के लिए बहुत अच्छी जगह हो सकती थी।परंतु आज के स्थिति में बस स्टैंड या चौराहे पर ऐसी कोई सरकारी भूमि नहीं बची है जिस पर नया निर्माण कराया जा सके।मै शासन और प्रशासन से गुजारिश करता हूं की नागपुर चौराहे अंतर्गत अवैध रूप से हेराफेरी की गई सरकारी भूमि को मुक्त कराते हुए।नागपुर चौराहे में मूलभूत सुविधाओं की बहाली कराने की कृपा करें ताकि सार्वजनिक शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा नागपुर से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मिल सके

You may have missed