यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि प्रार्थीया अनुसूया खुटे पिता तुलाराम खुटे उम्र करीब 38 वर्ष निवासी -लोहरसी -थाना शिवरीनारायण तहसील-पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) कि थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8/ 12/ 22 के रात्रि लगभग 12:00 बजे अपने घर लोहरसी से अपनी मां फूलमती के साथ आए एवं अपने भाई के घर गए हुए थे जहां बाहर से दरवाजे का ताला को खोलें तभी देखें कि उक्त घर का लाइट बंद पड़ा हुआ था तथा घर का सामान भी बिखरे हुए हालात में पड़े हुए थे
फिर घर के अंदर जाकर देखें कि पीछे दरवाजा का सीटकिनी कटा हुआ था और दरवाजा भी खुला हुआ था जिससे हमें ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के दरवाजे का सीटकिनी को काट घर के अंदर प्रवेश कर उक्त कमरे में रखा सामान एक नग कूलर इंडिया टावर कंपनी का दो नग इंडियन कंपनी का गैस सिलेंडर कीमत लगभग 8000/रूपये का घर को सुना पा फायदा उठा अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर.कोशिमा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी के द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर तत्काल पता-तलाश में लिया गया जाकर पता तलाशी के दौरान मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुआ कि विनय कुमार वैश्य निवासी कंचन दफाई खोगापानी उक्त चोरी किया हुआ गैस सिलेंडर तथा कूलर को अपने घर पर रखा हुआ है। कि संदेह के आधार तत्काल संयुक्त विशेष टीम के द्वारा विनय कुमार वैश्य की पतासाजी कर चोरी संबंध में पूछताछ किए जाने पर प्रार्थीया अनुसूया खुटे के भाई के घर से 2 नग गैस सिलेंडर एवं कूलर को चोरी कर ले जाना एवं अपने घर से निकाल कर पेश किए जाने पर चोरी किया गया दोनों गैस सिलेंडर इंडेन कंपनी का तथा एक इंडिया टावर कंपनी का कूलर कीमत लगभग ₹8000 बरामद कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया वहीं
आरोपी विनय कुमार वैश्य आ. महेंद्र वैश्य उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कंचन दफाई खोगापानी थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी (छ.ग)के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिला किया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक झगराखाण्ड दीपेश सैनी, स.उ.नि एलसी कश्यप ,स.उ.नि कमलेश पांडेय,आर. समीर राय, आर. आनंद कुर्रे, आर. भूपेंद्र यादव, आर. रमेश साहू,म.आर इशिता श्रीवास्तव, सैनिक उमाशंकर मिश्रा, सैनिक कमलेश कुमार की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…