December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे फाटक पर वाहन ठोंकना पड़ा भारी ….. चालक पर शिकंजा कस RPF पुलिस ने की वाहन जप्त

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ‌ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ अंतर्गत आने वाला झगराखाण्ड जहां दिनांक 26/12/22 को समय लगभग 12:30 बजे दोपहर में एक महिंद्रा गाड़ी जाइलो क्रमांक CG-15-CT-0125 जो मनेंद्रगढ़ से तेज गति में आकर झगड़ाखाड फाटक के पास लगे लोहे के गार्ड रेल को ठोकर मारते हुए फेंसिंग में जाकर गाड़ी फस गई थी उक्त वजह से रेलवे के इंजीनियरिंग, डिपार्टमेंट सिग्नल विभाग के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए जिससे रेल संपत्ति का नुकसान हुआ है ।तथा उक्त घटना से लोगों के जान को खतरा उत्पन्न होने की संभावना से रेल अधिनियम की धारा 154 के तहत दंडनीय अपराध मानते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन चालक गणेश प्रसाद राजवाड़े आ.रामदेव राजवाड़े उम्र करीब 33 वर्ष निवासी लटोरी थाना -लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात जुर्म जमानती अपराध होने से मुचलका पर छोड़ा गया है ‌।वहीं वाहन को जप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है । जांच कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार यादव रेलवे सुरक्षा पोस्ट द्वारा की जा रही है जांच उपरांत उक्त वाहन चालक को माननीय विशेष न्यायालय रेलवे बिलासपुर पेश किया जाएगा ।

You may have missed