यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी याने गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जो इस बार नवनियुक्त जिला एमसीबी में प्रथम बार पुलिस परेड सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होना आयोजित किया गया है टेंट, पंडाल, पेंटिंग ,इत्यादि भी कार्य जोरों पर है तथा उक्त कार्यक्रम का आयोजन मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में होना है के पश्चात रिहर्सल की तैयारियां भी जोरों पर है जिसमें पुलिस के जवान, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान, कोटवार, फॉरेस्ट विभाग के जवान, एनसीसी कैडेट्स के द्वारा उक्त कार्यक्रम होंगे ।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…