December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पेयजल व्यवस्था ठप्प … माल उडा रही नगर पंचायत गपा- गप

पाठकों को बताना चाहेंगे कि नगर पंचायत झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत निवासरत वार्डवासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई है। जिस कारण से पेयजल व्यवस्था को त्राहि – त्राहि मची हुई है। जबकि वार्ड वासियों के कथनानुसार पेयजल पाइप लाइन का विस्तार भी कराया जा चुका है।इसके बावजूद पेयजल व्यवस्था कराने नगर पंचायत झगराखाण्ड की नाकामी नजर आ रही है।ऐसा वार्डवासियों द्वारा बताया जा रहा है।

You may have missed