December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना सोनहत क्षेत्र में एमईसीएल कंपनी में ठेकेदारी के विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए….

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


पानी के ठेका को लेकर हुए विवाद में आरोपी गणों द्वारा गुंडागर्दी दिखाते हुए लाठी डंडे से किया गया था मारपीट.
पाठकों को बताना चाहेंगे कि दिनांक घटना 8.7.2023 को प्रार्थी सुजीत कुमार सिंह एवं आहत रामाधार जायसवाल के द्वारा एमईसीएल कंपनी के मशीन के पास पानी पहुंचाने का ठेका रामाधार जायसवाल के द्वारा लिया गया था जिससे रामाधार जायसवाल एवं सुजीत कुमार सिंह टैंकर लेकर ग्राम कटघोड़ी पहुंचे जो एमईसीएल कंपनी के कैंप में टैंकर को लेकर बाहर बरामदे में सो रहे थे जिससे आरोपी भरत कुमार सिंह उर्फ लल्ला सिंह निवासी नोगई के द्वारा अपने अधीनस्थ काम करने वाले स्टॉफ अब्दुल हनीफ एवं शिवमंगल सिंह गौड़ को लल्ला सिंह के द्वारा पैसे का लालच देकर ,नया ठेकेदार रामाधार जायसवाल आया है उसे मारकर भगाओ बोल कर अपने गिट्टी क्रेशर से एम ए सी एल कंपनी कैंप में भेजकर रामाधार जायसवाल एवं सुजीत कुमार सिंह को लाठी डंडा हाथ मुक्का से मारपीट कराया गया है कि रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 128/23 धारा 307 ,109 ,120 बी आईपीसी का अपराध कायम कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर टीम गठित किया गया प्रकरण के आरोपियों का पता साजिश कर आरोपी भरत कुमार सिंह उर्फ लल्ला पिता उदय भान सिंह स्थाई निवासी बैकुंठपुर जिला कोरिया को दिनांक 10.7.23 को तथा आरोपी शिवमंगल पिता स्वर्गीय बाबूलाल जाति चेरवा उम्र 42 वर्ष साकिन कछार थाना सोनहत एवं अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल हमीद उम्र 28 वर्ष साकिन हीरालाल पारा वार्ड मुंगेली थाना मुंगेली को आज दिनांक 12.7.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं एवं आरोपियों से लाठी-डंडे तथा पैसे का लालच दिया गया रकम जब्त किया गया है।
अग्रिम विवेचना जारी है।

You may have missed