December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

खुली विकास कार्यों की पोल … मानवता हुई शर्मसार

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जो तमाम खोखले विकास कार्यों की पोल खोल साफ-साफ गुहार लगा रहा उक्त संबंध में एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खड़गवां के कटकोना का प्रकाश में आया है जहां पंडो जनजाति की एक महिला को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था जिसे उपचार हेतु तत्काल ही ले जाना था लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाए की आजादी के बाद भी इमरजेंसी वाहन की सुविधा का अब तक उक्त स्थल तक न पहुंच पाना विकास कार्यों के सवालों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उक्त वजह से मजबूर बस हो पडो जनजाति द्वारा उक्त पीड़ित घायल महिला को उपचार हेतु लगभग 1 से 2 किलोमीटर पैदल सफल‌ तय हुए चारपाई के माध्यम से लेटा कर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जो इन दिनो‌ विकास के खोखले वादों की पूरी तरह पोल खोल रख दिया है जो कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार करने वाली बात भी है। वहीं वनांचल क्षेत्र आज भी विकास कार्यों से अछूता रह गया है जिसका प्रमाण बीच-बीच में इस तरह की घटना को देखते हुए सामने आता रहता है ।वहीं सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिल रही है कि उक्त घटना की जानकारी पाते ही एमसीबी जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त पीड़ित के परिवारजनों से मुलाकात कर घटना के विषयों का जायजा लिया गया है और हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन उन्हें दिया गया है लेकिन गौर करने वाली बात और सच्चाई तो यही है कि आज तक पिछड़ी जनजाति विकास ‌ कार्यों के तमाम योजनाओं से कोसों दूर दिखाई प्रतीत होती है।

You may have missed