December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मादक पदार्थ (गांजा) सहित 3 चढ़े पुलिस के हत्थे…एक चारपहिया वाहन भी हुई जप्त

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

नशे के विरुद्ध कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही.
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद .

पाठकों को बताना चाहेंगे कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर के दिशा निर्देश पर जिला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, गांजा, कबाड़, आबकारी अधिनियम एवं जुआ, सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था वही दिनांक 17/7/23 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की वाहन कार क्रमांक CG-10-AR-8126 में अवैध रूप से स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ गांजा को रामानुजनगर तरफ से आ रहे हैं। उक्त मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित करते हुए शासकीय वाहन क्रमांक CG-03-5911 को लेकर मुखबिर के बताए गए स्थान ग्राम कुंडेली मोड़ के समीप पहुंचे वहीं कुछ समय इंतजार करने के पश्चात रामानुजनगर की तरफ से एक सफेद कार क्रमांक CG-10-AR-8126 पुलिस टीम को आता दिखाई प्रतीत हुआ जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तदुपरांत‌ उक्त वाहन में सवार क्रमशः पृथक -पृथक नाम व पता पूछे जाने पर अपना नाम 1-महबूब खान निवासी सरभोका 2-गोलू यादव निवासी मंडलपारा बैकुंठपुर 3-राज लाल उर्फ संतोष यादव निवासी जूनापारा सरभोका होना बताएं तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए उक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ गांजा-19 पैकेट तथा एक काला बैग में 3 पैकेट गाजा वही एक बैग में 12 पैकेट गाजा , एवं एक प्लास्टिक बोरी में 15 पैकेट उक्त सभी गाजा का पैकेट भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ कुल मादक पदार्थ गाजा 67 किलोग्राम कीमत लगभग 13,40000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन कीमत करीब 7,00000/ रूपये मोबाइल कीमत लगभग 40000 रू कुल‌ जुमला 20,80000/ रूपये को जप्त करते हुए आरोपीगण 1- महबूब खान आ. जुम्मन खान उम्र करीब 38 वर्ष निवासी – हाईस्कूल सरभोका थाना पटना
2- गोलू यादव आ. स्व. सुरेन्द्र सिंह यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी – मण्डलपारा थाना बैकुंठपुर
3-राजलाल उर्फ संतोष दास आ. अमर दास उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – जूनापारा सरभोका थाना पटना को गिरफ्तार किया गया है ।जहां से मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि लवाग सिंह, रघुनाथ राम भगत ,प्र.आर नवीन दत्त तिवारी,प्र.आर नवीन साहू ,प्र.आर. अरविंद कौल ,आर. रामायण सिंह,आर. सजल जयसवाल,आर.अजित राजवाड़े,आर. संदीप साय,आर. राजेश्वर साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही

You may have missed