यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाला नगर पंचायत झगराखाण्ड एवं नगर पंचायत नई लेदरी की सड़कों में अव्यवस्थाओं को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। कारण की उक्त मार्ग के सड़क किनारे एवं बीचो-बीच जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं। जिसे झगराखाण्ड लेदरी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग भी कहा जाता है। साथ ही साथ उक्त सड़क एसईसीएल के अधीन भी आता है।जहां से ग्रामीण क्षेत्र के राहगीरों का भी बाजार हेतु आवागमन बना होता है । जिससे कभी भी हो सकती है दुर्घटना बावजूद ऐसा भी नहीं कि उक्त गढ्ढों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को न हो बावजूद इसके कोई पहल न करते हुए कुंभकर्णी नींद सोते नजर आ रहे गौर करने वाली बात यह भी है कि उक्त दोनों नगर पंचायत कार्यालय के महज कुछ ही दूरी पर सड़कों में गड्ढे हैं । वहीं विश्वानिय सूत्रों की माने तो ऐसा भी नहीं कि उक्त सड़क से एसईसीएल अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का अक्सर आवागमन न होता हो जो उक्त बदहाल व्यवस्था को देख निकल जाते हैं। खासकर अगर बरसात के पानी से उक्त सड़को के गड्ढे भर जाए तो दो पहिया वाहन चालकों को इस बात का अंदेशा लगाना मुश्किल हो जाता है की उक्त गढ्ढा कितना गहरा है । और उक्त गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो चोटिल भी हो सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा परंतु नगर प्रशासन द्वारा उक्त समस्या की ओर ध्यान न देने की वजह से बन रहा चर्चाओं का विषय जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि कम से कम उक्त गड्ढे नुमा सड़क में डस्ट ही डलवा दिया जाना चाहिए था जिससे काफी हद तक राहगीरों को सुविधा प्राप्त हो सके लेकिन ऐसा न करके दुर्घटना का इंतजार कर टकटकी लगाए जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में सोते नजर आ रहे अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक जनप्रतिनिधि उक्त ओर पहल करते हुए गड्ढे नुमा सड़कों की मरम्मत करा आम राहगीरो को राहत पहुंचाने में सफल हो पाते हैं या फिर यूं कहें हादसों के बाद ही स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई ठोस पहल करेगे ???
कलेक्टर एमसीबी ध्यान दें
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…